रायसेन।जिले के बरेली थाने में एक मुस्लिम महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है, संभवतः ये मामला जिले का पहला मामला हो सकता है. जिसमें फरियादी महिला ने रिपोर्ट में कहा है कि, उसका निकाह 15 अप्रैल 2017 को मकबूल पठान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था, लेकिन उसका पति और ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे. वहीं बच्चा होने के बाद तीन बार तलाक कहकर बच्चों के साथ उसे घर से निकाल दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला ?
फरियादी महिला ने बताया कि, निकाह के 6-7 महीने बाद से ही उसके पति मकबूल पठान, सास बिल्किस बी और जेठ महफूज पठान ने दहेज की बात को लेकर परेशान करने लगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि, दहेज को लेकर कई बार उसका पति मारपीट करता था, साथ ही उसका जेठ पति से पीटने के लिए कहता था. फरियादी ने कहा कि रुपए नहीं लेकर आने के कारण मुझे डिलीवरी के समय मायके छोड़ कर आ गए थे, जिसके चलते डिलीवरी का खर्चा माता पिता ने उठाया था. तब से ही लगातार मेरी सास बिलकिस, जेठ महफूज और पति मकबूल 50 हजार रुपए के लिए गाली गलौज कर प्रताड़ित कर रहे थे.