रायसेन। जिले के सिंघोरी अभ्यारण क्षेत्र में बाड़ी नगर के पास सीरवारा गांव के खेतों में एक बाघ ने डेरा डाल रखा है. लोगों ने जब घर की छतों पर खड़े होकर धान के खेत में बाघ को घूमते हुए देखा, तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी.
धान के खेत में बाघ का डेरा, रेस्क्यू में जुटा वन अमला
रायसेन के गांव सीरवारा में धान के खेत में एक बाघ डेरा डाले हुए है. इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई जिसके बाद अधिकारियों बाघ को रेस्क्यू करने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
वहीं मौके पर पहुंचे वन अमले ने बाघ को जंगल की ओर खदेड़ने के कोशिशें शुरू कर दी हैं. बता दें कि रायसेन के सिंगोली और रातापानी अभ्यारण में बड़ी संख्या में बाघ पाए जाते हैं, लेकिन इनकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. आए दिन बाघ समेत अन्य जंगली जानवर जैसे- हिरण, नीलगाय आदि जंगल से बाहर निकलकर बस्तियों तक पहुंच जाते हैं.
रायसेन जिले के जंगलों में शिकारी हमेशा सक्रिय रहते हैं, बावजूद इसके वन अमला बाघ जैसे जंगली जानवर की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. फिलहाल ग्रामीण बाघ की दहशत में है. वहीं भोपाल से भी रेस्क्यू करने टीम बुलाई गई है.