रायसेन।प्रदेश में टिड्डी दल का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के जमुनिया गांव में टिड्डी दल प्रवेश कर गया. जैसे ही टिड्डी दल गांव में घुसा वैसे ही जागरुक ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसीलदार को दी. मौके पर पहुंची तहसीलदार और उनकी टीम ने पहले से ही टिड्डी दल को भगाने की व्यापक तैयारियां कर रखी थी और ग्रामीणों ने भी टिड्डी दल को भगाने में प्रशासन का पूरा सहयोग किया.
जागरुक ग्रामीण के साथ सतर्क प्रशासन, दोनों के सहयोग से फुर्र हुआ टिड्डी दल - Administration managed to drive away the locust party
रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के ग्राम धमना जमुनिया में टिड्डी दल के पहुंचने के साथ ही सतर्क प्रशासन ने टिड्डी को रायसेन से भागने में सफलता हासिल की है.
आसमान में टिड्डी दल
सतर्क प्रशासन के सहयोग से फुर्र हुआ टिड्डी दल
ग्रामीणों ने थाली, डीजे और ढ़ोल बजाकर तो वहीं प्रशासन ने फायर बिग्रेड के द्वारा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर टिड्डी दल को भगाया. तहसीलदार निकिता तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा टिड्डियों के आने की सूचना मिली थी, इसको लेकर ग्राम धमना जमुनिया में टिड्डी दल को भगाने की पूरी तैयारी पहले से थी और हमने मौके पर पहुंचते ही टिड्डी दल को आवाजों के माध्यम से थाली, गिलास और लौटे बजाकर, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते हुए दल को यहां से भगा दिया.