रायसेन।जिले के देवरी क्षेत्र में नर्मदा नदी में नहाते समय तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई. दो शव निकाले जा चुके हैं, जबकि एक एक शव को ढूंढने के लिए प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम, थाना प्रभारी, एसडीओपी, तहसीलदार समेत पूरा प्रशासनिक अमला दिन भर लगा रहा. वहीं एसडीएम ने बताया कि, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के रुप में चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे.
नर्मदा में डूबने से तीन युवकों की मौत, परिजनों को मिलेगी चार- चार लाख की आर्थिक सहायता - Collector Umashankar Bhargava
रायसेन जिले के देवरी क्षेत्र में नर्मदा नदी में नहाते समय तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई है. एसडीएम ने बताया की, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
नर्मदा नदी में नहाते समय डूबने से तीन युवकों की मौत
जानकारी के अनुसार कृष्णपाल उम्र 22 साल, साहिल आयु 17 वर्ष, संजीव उम्र 22 साल है, जिनकी नर्मदा नदी में डूबने से मृत्यु हो गई. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने मृतकों के परिजन को रेडक्रास सोसायटी से त्वरित रूप से 11-11 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है.