रायसेन। जिले के सिलवानी में तीन मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट आए हैं, बीते दिनों एक मेडिकल संचालक कोरोना संक्रमित हुआ था. जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी. वहीं परिजनों के सैंपल लिए जाने पर उसके एक बैटे और दो पोतों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
कोरोना से ठीक होकर घर लौटे तीन लोग, परिजनों ने किया स्वागत - News of silvani
सिलवानी में कोरोना से जंग जीतकर तीन मरीज वापस घर लौट आए हैं. कोरोना संक्रमित मेडिकल संचालक की मौत के बाद इन तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
स्वागत
जिले सहित प्रदेश भर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, जबकि कई लोग कोरोना से जंग जीतकर घर भी लौट रहे हैं. इसी कड़ी में रायसेन जिले के सिलवानी के एक ही परिवार के तीन लोग कोरोन से ठीक होकर घर लौटे हैं.
कोरोना संक्रमित मेडिकल संचालक की मौत के बाद उसके बेटे और दो पोतों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. तभी से तीनों को इलाज चल रहा था. अब ये तीनों कोरोना से जंग जीतकर वापस लौट आए हैं, परिजनों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया.