मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन लोगों की मौके पर हुई मौत, चार गंभीर रूप से जख्मी - district hospital Bhopal '

रायसेन जिले के ढूढादेह गांव में जमीन विवाद में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

रायसेन

By

Published : Jun 22, 2019, 8:20 AM IST

रायसेन। जमीन जोतने को लेकर शुरु हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रुप ले लिया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है. मामला जिले के ढूढादेह गांव का बताया जा रहा है.

जमीन विवाद में तीन की मौत

रायसेन जिले के ढूढादेह गांव में रहने वाले विष्णु कहार, गोलू कहार आदि लोगों ने जमीन विवाद में मोहन सिंह धानक, राजू सिंह, रमेश सिंह, राजा, संजू, राजकुमार पर अचानक लाठियों से हमला कर दिया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, घायलों की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने सभी घायलों को भोपाल रेफर कर दिया.

क्या है पूरा मामला
⦁ ढूढादेह गांव में फूल सिंह आदिवासी की भूमि लगभग 6 एकड़ है.
⦁ फूल सिंह आदिवासी ने गांव में रहने वाले कहार परिवार जोतने के लिए दी थी
⦁ लेकिन इस बार फूल सिंह आदिवासी ने अपनी जमीन मोहन सिंह धानक और उनके परिजन को दे दी.
⦁ फूल सिंह आदिवासी ने जमीन का हिसाब- किताब विष्णु कहार से पूरा नहीं किया था
⦁ पुलिस ने विष्णु कहार बल्लू, नन्हें, काशीराम, मुन्न, हल्के गोविंद मकरंद और गणेश राम के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details