रायसेन। पूर्व PWD मंत्री और वर्तमान विधायक रामपाल सिंह के क्षेत्र की सिलवानी नगर परिषद में आमापानी टोला के बीमार लोगों को या प्रसूता महिलाओं को करीब एक किलोमीटर तक खाट पर लिटाकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या निजी हॉस्पिटल ले जाना पड़ता है. क्योंकि अस्पताल तक जाने वाली सड़क पर तीन फीट तक गड्ढे हो जाते हैं जिनमें बारिश के दौरान कीचड़ हो जाता है. जिससे रहवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार मांग करने के बावजूद भी प्रशासन के द्वारा यहां सड़क का निर्माण नहीं कराया गया.
सिलवानी नगर परिषद के आमापानी टोला के रहवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, नगर के वार्ड क्रमांक एक से आमापानी टोला तक पहुंचने के लिए पुराने जेल भवन के पीछे से रास्ता जाता है, यहां से करीब एक किलोमीटर का रास्ता है जो की पूर्णता कच्चा है और इस एक किलोमीटर के रास्ते में एक नदी भी पड़ती है. आमापानी टोला रहवासियों को तहसील मुख्यालय तक आने के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ती है.