रायसेन। जिले के खमेरा गांव में जमीनी विवाद में हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी की गिरफ्तार किया है. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रायसेनः खमेरा हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी - khamera murder case raisen
रायसेन जिले के खमेरा गांव में जमीनी विवाद के चलते की गई हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बचे हुए दो आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दरअसल, सिलवानी के रहने वाले इंदर दुबे की खमेरा गांव की नकटी नदी में हत्या कर दी गई थी, जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने जमीन को लेकर 25 साल की पुरानी रंजिश के चलते मृतक पर कुल्हाड़ी व डंडो से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद पांचों आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया. जिसने कार्रवाई करते हुए कल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान आज तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं बाकी दो आरोपियों की तलाश लगातार जारी है. जिसके चलते पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है.