रायसेन।प्रदेश में क्राइम का ग्राफ घटने की वजह तेजी से बढ़ रहा है. आरोपी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में रायसेन जिले के फूलचंद नगर में कुछ आरोपियों द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. लेकिन आरोपी अपने मनसूबे में नाकाम रहे. एसडीओपी मलकीत सिंह ने बताया कि घटना के वक्त मौके पर कुछ रहवासी जाग गए थे, जिसके बाद लोगों द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, सभी आरोपी भागने में सफल हो चुके थे. एसडीओपी के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाकर रवाना कर दिया है.
रायसेन: चोरी के इरादे से घर में घुसे आरोपी, लोगों की सतर्कता से टली वारदात - sdop malkit singh
रायसेन जिले के फूलचंद नगर में कुछ आरोपियों द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. लेकिन आरोपी अपने मनसूबे में नाकाम रहे. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रायसेन पुलिस
उज्जैन जहरीली शराब कांड: विसरा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सैंपलों में एथेनॉल और मेथेनॉल की पुष्टि
पुलिस के मुताबिक जब लोगों द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया तो उस समय बदमाश अपना कुछ सामान मौके पर छोड़कर भाग गए थे. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है, इसके साथ ही डॉग स्क्वायड को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि चोरी के इरादे से 6 लोग इलाके में दाखिल हुए थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.