मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हादसों का सबब बन रहे हैं सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु, 10 साल में सात सौ मवेशियों की हो चुकी है मौत - Animals died in road accident

रायसेन के सिलवानी में इन दिनों आवारा पशुओं का आंतक सड़कों पर आम हो गया है. जिससे आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है.

सड़कों पर आवरा पशुओं का आंतक

By

Published : Aug 24, 2019, 1:34 PM IST

रायसेन। जिले की सड़कों पर आवारा पशुओं के झुण्ड दिखना अब आम हो गए है. जिससे रास्ते से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बैठे आवरा जानवर आए दिन हादसों का सबब बन रहे हैं. हादसे में कई बार आवारा पशुओं और यहां तक की लोगों की भी जान चली जाती है. इन सब बावजूद प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है.

आवारा पशुओं के कारण होते है सड़क हादसे

रायसेन जिले के सिलवानी में 67 ग्राम पंचायतों के लगभग 250 गांव आते हैं. शासन की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार लगभग 35 हजार गाय, 20 हजार भैसें और 15 हजार बछड़े है. जिसमें से 45 हजार से भी ज्यादा आवारा मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं.

पिछले 10 सालों में आवारा मवेशियों की 700 से ज्यादा सड़क दुर्घटना में मौत हुई हैं. साथ ही 15 से ज्यादा लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है और 350 से ज्यादा लोग घायल भी हुए है.

आवारा मवेशियों से किसान भी खासे परेशान हैं. कई बार यह आवारा मवेशी मौके लगते ही किसानों के खेत में धावा बोल देते हैं. जिससे किसानों की फसलो नष्ट हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details