रायसेन। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे , जहां उन्होंने कहा कि माता-पिता के कारण ही बच्चे इस दुनिया में आते हैं, इसलिए उनका धर्म है कि वे माता-पिता की सेवा करें उन्हें सम्मान दें, उन्होंने कहा कि स्वर्ग कहीं और नहीं है इसी दुनिया में है.
बुजुर्गों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं : मंत्री प्रभु राम चौधरी - elderly people
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने शिरकत की. जहां उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं और बुजुर्गों के आशीर्वाद से बड़ा कोई वरदान नहीं.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि बुजुर्गों का अनुभव समाज और परिवार के लिए अमूल्य निधि है , हम सभी को उनके अनुभव का लाभ लेना चाहिए. सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे भी कभी बुजुर्ग होंगे, उनकी भी वैसी ही अपेक्षा होगी, जैसे आज बुजुर्गों की हमसे है.
शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि हमारा भी कर्तव्य है, जिन बुजुर्गों ने हमारे जीवन में खुशियां भरने के लिए कठिन परिश्रम और संघर्ष किया है उनका सदैव सम्मान करे.
आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने सरकार की तरफ से दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन पर खुशी जाहिर की है.