रायसेन। जिले की बेगमगंज तहसील की स्टेट बैंक शाखा में चोरी का मामला सामने आया है. जहां एक शातिर चोर ने कैश काउंटर से कैश उठाया और बैंक से फरार हो गया. चोरी की रकम 1.25 लाख बताई जा रही है. जो अनवर अली द्वारा एक निजी मोबाइल कंपनी के खाते में जमा कराई जानी थी. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
शातिर चोर ने SBI के कैश काउंटर उड़ाए सवा लाख रुपए, घटना CCTV में कैद - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चोरी
रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील की स्टेट बैंक शाखा में दिनदहाड़े कैश काउंटर से एक शातिर चोर ने सवा लाख की रकम पर हाथ साफ कर दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
स्टेट बैंक के कैश काउंटर से चोरी
जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त बैंक के कैश काउंटर पर लंबी लाइन लगी हुई थी. इसी लाइन में चोर और पीड़ित दोनों मौजूद थे. सबकी नजरों से बचते हुए चोर ने काउंटर के अंदर रखे कैश को उठाया और आराम से बैंक से रफू चक्कर हो गया.
चोर ने पूरी घटना के इतना शातिर तरीके से अंजाम दिया कि किसी को उस पर शक तक नहीं हुआ. जैसे ही पीड़ित की रकम जमा कराने की बारी आई तब उसने देखा की बैग गायब है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरु कर दी है.