रायसेन। पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक सभी देशवासियों को घरों में सुरक्षित रहने को कहा है. इसके साथ ही लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने को कहा है. लेकिन देश के ग्रामीण इलाकों में लोग बेखौफ होकर इसका उलटा कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रायसेन के सिलवानी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन बांटने के दौरान देखा गया. जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे.
रायसेन: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे ग्रामीण - Social Distancing
रायसेन के सिलवानी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन बांटने के दौरान देखा गया. जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं ग्रामीण
लोग राशन के लिए के लिए झुंड में दिखे और ये सिर्फ राशन की दुकान का नजारा नहीं है बल्कि छोटी बड़ी सभी जगहों पर एक जैसा ही नजारा देखा गया. लॉकडाउन लागू होने के बावजूद लोग चाय, किराना और राशन की दुकानों पर भीड़ के साथ देखे गए.
प्रशासन और पुलिस भी इन्हें समझाते हुए थक गई है लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को दरकिनार कर रहे हैं.
Last Updated : Apr 19, 2020, 9:29 PM IST