रायसेन। हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई हमेशा ही हर त्यौहार, हर खुशियां साथ मनाकर प्रेम और आपसी सौहार्द का संदेश देते आ रहे हैं. वहीं जिला मुख्यालय पर कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं, जहां लोग हिन्दू पूजा और मुस्लिम इबादत एक साथ करते हैं.
वही रायसेन के वार्ड क्रमांक-5 तिपट्टा बाजार में राम-जानकी मंदिर और मस्जिद की दीवार आपस में जुड़ी है और इस मंदिर में जहां पूजा अर्चना होती है, तो दूसरी तरफ मस्जिद में खुदा की इबादत भी होती है. शहर में हिन्दू त्यौहारों पर मुस्लिम भाईयों के द्वारा बधाई दी जाती है तो वहीं मुस्लिम भाईयों के त्यौहरों में हिन्दू भाईयों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है. जहां जिला मुख्यालय में कौमी एकता आपसी भाईचारा और समरसता की मिसाल है, इसके साथ ही जिले में दरगाह शरीफ भी एक प्रसिद्ध स्थान है जहां हिन्दू चादर चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.