मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में दिन-रात लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को प्रशासन ने दी सुरक्षा किट - Ayurvedic decoction to increase immunity

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में तीसरी बार लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में लॉकडाउन का पालन कराने और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस कर्मचारी अपनी परवाह किए बगैर दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Administration gave security kit to policemen posted in security in Raisen city
रायसेन नगर में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को प्रशासन ने दिया सुरक्षा किट

By

Published : May 9, 2020, 10:35 AM IST

Updated : May 9, 2020, 3:55 PM IST

रायसेन।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में तीसरी बार लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में लॉकडाउन का पालन कराने और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस कर्मचारी अपनी परवाह किए बगैर दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में रायसेन जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया और उनकी टीम द्वारा दिन-रात मेहनत कर रहे पुलिसकर्मियों को सुरक्षा किट प्रदान किया गया है.

दरअसल, रायसेन जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में नगर पालिका रायसेन के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया और उनकी टीम ने रायसेन में तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी स्थल पर जाकर सुरक्षा किट वितरण किया . इस दौरान ओमपाल सिंह भदोरिया ने कंटेनमेंट एरिया और कोविड केयर सेंटर वाले क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों को भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा किट दिया.

ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस बल द्वारा रायसेन नगर में समस्त नगरवासियों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक क्षण अपनी ड्यूटी पर तैनात कर कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए तत्पर रहते हैं. आज हमारे स्टाफ द्वारा सुरक्षा बलों को इस संक्रमण से सुरक्षा के लिए विशेष पैकेट तैयार किए गए थे. सुरक्षा किट में आवश्यकता अनुसार हैंड सेनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स, सुरक्षा हेड कैप के साथ-साथ मानव की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट रखकर सभी को सुरक्षा किट प्रदान किया गया है.

Last Updated : May 9, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details