मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ देखने कार से गए सचिव की हादसे में हुई मौत - Raisen sp

जिले की बरेली तहसील की ग्राम पंचायत छीद के सचिव दर्शन सिंह चौधरी की हादसे में मौत हो गई.

बाढ़ देखने कार से गए सचिव की हादसे में हुई मौत
बाढ़ देखने कार से गए सचिव की हादसे में हुई मौत

By

Published : Aug 30, 2020, 8:13 PM IST

रायसेन। जिले की बरेली तहसील की ग्राम पंचायत छीद के सचिव दर्शन सिंह चौधरी की हादसे में मौत हो गई. रात लगभग 10 बजे अपनी कार से सवार होकर तेंदूनी नदी का पुल देखने जा रहा था तभी केलकच्छ नाके के आगे उसकी कार अनियंत्रित हो गई और एक पुलिया से नीचे गिर गई.

आपको बता दें कि जिस पुलिया के नीचे सचिव सहित कार गिरी उस पुलिया से तेदूनी नदी का पानी निकलता है. बाढ़ के चलते पानी की बहाव बहुत तेज था, जिसमें कार गिरते ही बह गई. वहीं सुबह खेत में फंसी कार देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बरेली में मौजूद एनडीआरएफ की टीम की मदद से खेत में फंसी कार को रस्सियों से बांधकर बाहर खींचा, जिसमें सचिव दर्शन सिंह चौधरी का शव मिला. पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा. भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति में भी इस तरह की कीमत सचिव को अपनी जान देकर चुकाना पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details