रायसेन।राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के द्वारा सिलवानी में आज धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. लेकिन एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिले में धारा-144 लागू है. जिस कारण किसान मजदूर संघ को अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ का प्रदर्शन स्थगित, धारा-144 के चलते कार्यक्रम में बदलाव
रायसेन में धारा-144 लागू होने के कारण राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ सिलवानी में होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है.
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार काकाजी का कहना है कि धारा-144 लागू होने के कारण प्रदेशभर में होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है. उनका कहना है कि केवल कुछ लोगों के साथ ज्ञापन सौंपना का कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने किसानों का कर्जमाफ करने का दावा किया था. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक किसानों का कर्जमाफ नहीं हुआ है.
वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2018 के चना, मूंग, तुवर और सोयाबीन का भुगतान अभी तक किसानों को नहीं किया गया है. वहीं गेहूं के बोनस राशि भी अभी तक नहीं दिया गया है. इस सभी मांगों को लेकर किसान मजदूर संघ प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है.