मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के पास मैसेज आने बाद भी नहीं हो रही फसल की तुलाई, केंद्र प्रभारी की चल रही मनमानी - allegations of farmer Bharat Singh Meena

प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मुहैया करने लिए किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों, मसूर आदि की खरीदी के लिए केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन खरीदी केंद्र प्रभारियों की मनमानी के चलते किसान परेशान हैं.

Farmers upset due to not weighing for several days at Raisen procurement center
रायसेन खरीदी केंद्र पर कई दिनों तक तुलाई नहीं होने से किसान परेशान

By

Published : May 9, 2020, 11:14 AM IST

रायसेन।प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मुहैया करने लिए किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों, मसूर आदि की खरीदी के लिए केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन खरीदी केंद्र प्रभारियों की मनमानी के चलते किसान परेशान हैं. अन्नदाता की कुछ ऐसे ही बेबसी का मामला रायसेन जिले में सामने आया है. जहां गेहूं तुलाई के नाम पर किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है. छोटे किसानों के मैसेज आने के बाद भी उनकी फसल की तुलाई ना कराकर रसूखदारों किसानों की फसल की तुलाई की जा रही है. सरकार कितने ही नियम बना दे लेकिन जिम्मेदार अधिकारी रसूखदारों के आगे नतमस्तक हैं.

रायसेन खरीदी केंद्र पर कई दिनों तक तुलाई नहीं होने से किसान परेशान

दरअसल, रायसेन में अपनी फसल की तुलाई कराने को लेकर किसान कितना परेशान है. खरवई सोसाइटी के जाखा तुलाई केंद्र पर बिगत 15-16 दिन से किसान भारत सिंह मीणा परेशान है. किसान के मोबाइल पर 18 अप्रैल को तुलाई का मेसेज आया था. लेकिन केंद्र प्रभारी द्वारा उसकी फसल ना तोलकर अन्य रसूखदार किसानों की फसल तुलाई की गई. केंद्र प्रभारी भैया लाल द्वारा मनमर्जी से तुलाई केंद्र को चलाया जा रहा है. उनका कहना है कि मुझे किसी से कोई डर नहीं है. मैं अपने हिसाब से केंद्र को चलाऊंगा, बता दें की केंद्र प्रभारी भैया लाल की कार्यप्रणाली हमेशा से विवादों में रही है. उन्होंने अपनी खुद की फसल जो कि किसी दूसरे तुलाई केंद्र रामपुरा केसरी पर तोली जाना थी. उस तुलाई केंद्र पर न तुलबाकर सारे नियमों को ताक पर रखकर जाखा तुलाई केंद्र पर अपनी फसल की तुलाई करा दी.

किसान भारत मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे 18 अप्रैल से लगातार पैसे की मांग की जा रही है और मेरे द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर अभी तक मेरी फसल की तुलाई नहीं की गई है. केंद्र प्रभारी ने अपनी खुद की फसल इसी तुलाई केंद्र पर तुलवाई की है. वहीं जब किसान ने इसकी शिकायत सोसायटी के महाप्रबंधक से करने की कोशिश की तो किसान द्वारा 7 बार फोन लगाने के बाद भी सोसाइटी प्रबंधक ने किसान का फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा.

वहीं किसान भारत सिंह मीणा जैसे और कई किसान हैं जो अपनी गेहूं की तुलाई के लिए कई दिनों से इस तपती धूप में अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं. किसान भारत मीणा ने अब महाप्रबंधक और केंद्र प्रभारी की शिकायत कलेक्टर रायसेन से करने का मन बनाया है और सीएम हेल्पलाइन में भी करने की बात कही है. वहीं इस मामले को लेकर केंद्र प्रभारी भैयालाल और महाप्रबंधक दोनों से बात करने की कोशिश की गई तो दोनों के मोबाइल बंद मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details