मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा मजदूरों के पलायन का सिलसिला, राहगीरों को युवाओं ने कराया भोजन - नहीं थम रहा मजदूरों के पलायन का सिलसिला

लॉकडाउन के चलते देश में जगह जगह महानगरों में फंसे दिहाड़ी मजदूर काम न होने से अपने अपने गांव के लिए पैदल ही निकलने पर मजबूर है. वहीं भोपाल से आये मजदूरों की बाड़ी नगर में दुर्गा मंदिर में लॉकडाउन के समय में नगर के युवाओं द्वारा भोजन का इंतजाम किया गया.

the-process-of
मजदूरों के पलायन

By

Published : Apr 5, 2020, 3:04 PM IST

रायसेन।कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. ये लॉकडाउन 24 मार्च की रात 12 बजे से शुरू हुआ और 14 अप्रैल तक चलेगा। इसका सबसे ज्यादा असर उन मजदूरों पर पड़ा है, जो बेहतर जिंदगी की तलाश में अपने गांवों से बड़े शहरों की ओर गए थे.

मजदूरों के पलायन

लॉकडाउन के चलते देश में जगह जगह महानगरों में फंसे दिहाड़ी मजदूर काम न होने से अपने अपने गांव के लिए पैदल ही निकलने पर मजबूर है. वहीं भोपाल से आये मजदूरों की बाड़ी नगर में दुर्गा मंदिर में नगर के युवाओं द्वारा भोजन का इंतजाम किया गया.

इतना ही नहीं नगर के गरीब और मजदूरों को भी यहां भोजन का इंतजाम किया जाता है. इसके साथ ही भोपाल से जबलपुर जा रहे मजदूरों को भोजन कराने के बाद रास्ते में खर्च के लिए 100-100 रूपये भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details