रायसेन। सिलवानी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मुआर गांव की नकटी नदी उफान पर आ गई है. कई दुकानों एवं घरों में बारिश का पानी भर गया है. नदी के उफान पर होने से कई गांव तक पहुंचने के लिए बनाया गया पुल भी डूब गया है, जिसके कारण 20 गांव का संपर्क टूट गया है, साथ ही खेती भी चौपट हो गई है.
रायसेन: भारी बारिश ने नकटी नदी उफान पर, 20 गांवों को टूटा संपर्क - mp news
रायेसन जिले के सिलवानी तहसील के मुआर गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. नकटी नदी ऊफान पर है और नदी का पानी लोगों के घरों और दुकानो में भर गया है.
भारी बारिश ने नकटी नदी उफान पर
ग्रामीणों की माने तो 20 साल बाद नदी का जलस्तर इतना बढ़ा है. इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. लोगों के घरों में पानी भर गया है. कई इलाकों में पानी ज्यादा भर जाने की वजह से आवागमन भी ठप्प हो गया है. वहीं नदीं किनारे लगी सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है, जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.