सिलवानी ( रायसेन) । रायसेन किले के सोमेश्वर महादेव के शिव मंदिर के ताले खोले जाने का मुद्दा गहरा जाने के बाद अब बम्होरी कस्बे में कुछ इसी तरह का मामला गर्मा रहा है. रायसेन किले पर विराजे भगवान सोमेश्वर महादेव ही अकेले कैद नहीं हैं, बल्कि जिले के कस्बा बम्होरी में भगवान शिव पुलिस अभिरक्षा में थाने में रहते हैं. साल में केवल दो बार ही महाशिवरात्रि और सावन महीने के रक्षाबंधन के दूसरे रोज कजलियों के त्यौहार पर भगवान औघड़दानी महादेव की जलहरी को उस स्थान पर ले जाया जाता है, जहां उनकी विधिविधान से चबूतरे पर स्थापना की गई थी.
पुलिस थाना शिफ्ट हो गया, भोलेनाथ कैद हो गए :यहां शिव के थाने में पहुंचने की घटना 1988 से शुरू होती है. तब तत्कालीन थाना प्रभारी ने उस समय के थाना भवन में एक चबूतरे पर शिवलिंग की स्थापना कराई थी. उक्त थाना भवन पुराना होकर जर्जर हो गया था. कुछ समय बाद बम्होरी पुलिस को नया भवन मिल गया और थाना उसमे शिफ्ट हो गया, लेकिन भगवान शिव पुराने भवन में ही रह गए. लोग वहीं जाकर हर दिन पूजन करते थे. एक दिन अचानक पुराना थाना परिसर में विराजे शिवलिंग को कोई उठा ले गया. सुबह लोगों ने देखा कि चबूतरा पर शिवलिंग नहीं है तो दो पक्षों के बीच हंगामा खड़ा हो गया. लोगों ने अनिश्चित समय के लिए बम्होरी के समूचे बाजार बंद कर शिवलिंग को वापस लाकर स्थापना की मांग की. बम्होरी कस्बे में तनाव बढ़ने लगा. कई दिन स्थिति बिगड़ी रही.