रायसेन। सिलवानी थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव में एक खेत पर गहाई कर रही एक महिला थ्रेसर की चपेट में आ गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. 108 एम्बुलेंस की सहायता से गंभीर अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायसेन रेफर कर दिया गया है.
थ्रेसर में फंसे महिला के बाल, गंभीर हालत में रायसेन रेफर - Threshing in Kiratpur village
रायसेन जिले के कीरतपुर गांव में गहाई कर रही एक महिला के बाल थ्रेसर में फंस गए. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन रेफर कर दिया गया.
गहाई के दौरान थ्रेसर में फंसे महिला के बाल
दरअसल, कीरतपुर की रहने वाली 45 वर्षीय महिला पार्वती थ्रेसर में गेहूं के फसल की गहाई कर रही थी. इसी दौरान उसके बाल थ्रेसर में फंस गए. जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आई हैं. फिलहाल महिला का इलाज रायसेन में चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.