रायसेन। सिलवानी नगर के वार्ड- 11 में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक बावड़ी देखरेख के अभाव में कूड़ादान बनती जा रही है. प्राचीन धरोहरों का संरक्षण नहीं होने से धीरे-धीरे पुरानी बावड़ी नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई है, जबकि दशकों पहले इसी बावड़ी से लोगों की प्यास बुझती थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राचीन जलस्रोत बदहाली और प्रशासन की अनदेखी के चलते धीरे-धीरे उजड़ रहे हैं.
सिलवानी नगर की बावड़ी के कुओं में आज भी पानी भरा हुआ है, लेकिन गंदगी और कूड़े के कारण इस पानी का उपयोग नहीं किया जाता है. अगर नगर पंचायत इस ओर ध्यान दें तो प्राचीन जल स्रोतों से पानी की उपलब्धता हो सकती है. प्राचीन काल से जल स्रोत के रूप में लोगों की प्यास बुझाने वाली बावड़ी अपनी दुर्दशा और बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं.
अनदेखी से उजड़ी बावड़ी की सुंदरता