रायसेन। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. लोग घरों में कैद हैं और सभी जरूरी काम बंद हैं. इस विपरीत परिस्थतियों में बेगमगंज तहसील के गांव मरखेड़ा में एक जोड़े ने मंदिर में विधि-विधान से शादी रचाई. इस दौरान दोनों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. वहीं शादी में शामिल होने वाले रिश्तेदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया.
मास्क लगाकर जोड़े ने लिए सात फेरे, सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन
रायसेन के बेगमगंज तहसील के गांव मरखेड़ा में एक जोड़े ने मंदिर में विधि-विधान से शादी रचाई. इस दौरान दोनों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. वहीं शादी में शामिल होने वाले रिश्तेदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया.
दरअसल, संदीप कुशवाहा की शादी खिरेटी गांव की रहने वाली भागवती कुशवाहा से एक मई को तय थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से शादी टलने की नौबत आ गई. ऐसी स्थिति में उन्होंने SDM ऑफिस जाकर शादी की इजाजत के लिए आवेदन फॉर्म भरा. जिस पर अनुविभागीय अधिकारी ने शासन द्वारा तय किए हुए नियम एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की शर्त पर अनुमति प्रदान की.
दुल्हन भगवती कुशवाहा और दूल्हा संदीप कुशवाहा ने कहा कि सभी के अरमान होते हैं कि उनकी शादी धूमधाम से हो. हमने भी ऐसी ही हसरत पाल रखी थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल हमारी अपनी इच्छाओं से ज्यादा जरूरी नागरिकों की सुरक्षा है. इस लिए हमने मंदिर से साधारण शादी की है. जिसमे केवल 10 लोग शामिल हुए हैं.