मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मास्क लगाकर दूल्हा- दुल्हन ने लिए सात फेरे, सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन - Only five baratis

रायसेन के बेगमगंज में लॉकडाउन के बीच एक जोड़े ने शादी रचाई. दुल्हा-दुल्हन के साथ- साथ 5 बराती और दुल्हन के परिजन ही शामिल हुए. इस दौरान सभी ने प्रशासन के नियमों का पूरी तरह से पालन किया.

the-couple-got-married-by-putting-on-a-mask-in-raisen
मास्क लगाकर जोड़े ने रचाई शादी

By

Published : May 12, 2020, 8:00 AM IST

Updated : May 12, 2020, 2:25 PM IST

रायसेन। कोरोना वायरस महामारी ने लोगों के सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. जिसमें एक दूसरे से दूरी रखना लोगों की मजबूरी हो गई है. ऐसे में कुछ लोग धूम-धाम से शादी करने के लिए डेट आगे बढ़ा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग लॉकडाउन के बीच ही नियमों का पालन करते हुए शादियां कर रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन के अलावा बेहद कम रिश्तेदार ही शादी में शामिल हो रहे हैं. जो लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.

मास्क लगाकर दूल्हा- दुल्हन ने लिए सात फेरे

ऐसी ही एक शादी जिले के बेमनगंज में हुई, जहां दूल्हा-दुल्हन ने मास्क लगाकर सात फेरे लिए. बारात में सिर्फ पांच लोग शामिल थे, जबकि लड़की पक्ष से केवल परिवारजन शामिल हुए. इस दौरान सभी रिश्तेदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया. साथ ही सैनिटाइजर से हाथ भी साफ करते रहे. इस तरह बेगमगंज के दीनदयाल कॉलोनी के रहने वाले भारती रैकवार की शादी सागर जिले के रहली के रहने वाले सोनू रैकवार से संपन्न हुई.

सभी का सपना होता है कि, उसकी शादी धूम-धाम से हो. लॉकडाउन ने लोगों के इस सपने को बिखेर दिया है. हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेना ही जीवन है. ये जोड़ा लॉकडाउन के बीच ही शादी के बंधन में बंध गया. वहीं प्रशासन ने भी इस शादी की प्रशंसा करते हुए वर-बधू को आशीर्वाद दिया.

Last Updated : May 12, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details