रायसेन। सिलवानी में बड़े पुल पर जहां निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे लेकर कई बार खबर भी प्रकाशित की गई है. पिछले एक माह से बारिश नहीं होने के बाद भी पुल निर्माण कंपनी ने पुल का निर्माण कार्य शुरु नहीं किया है. अधूरे पुल निर्माण की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अब तक नहीं हुआ पुल का निर्माण, जलभराव से स्थानीय निवासी परेशान - बेगम नदी
सिलवानी में बड़े पुल का निर्माण कार्य बारिश के पहले शुरु किया गया था. लेकिन अब तक पुल निर्माण कंपनी पुल नहीं बना पाई है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस पूरी बारिश में पहली बार बेगम नदी अपने उफान पर आई है, जिससे चारों ओर पानी ही पानी का दिखाई दे रहा है. दूसरी ओर अधूरे पुल निर्माण के कारण पानी आस-पास रहने वाले लोगों के घर में घुस रहा है, जिसकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है.
स्थानीय निवासियों को इस पुल की वजह से पानी रुक जाने के कारण काफी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि अगर नदी का बहाव तेज होता है तो पुल के पास डाइवर्टेड रोड भी बह सकता है, जिससे सिलवानी से मुख्य मार्ग भोपाल, सागर का आवागमन ठप हो सकता है.