रायसेन। मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक माह से देश मे लाकडाउन जारी है, ऐसे में जो जहां है, वहीं रहने की बात देश के प्रधानमंत्री ने कही थी. वावजूद इसके पलायन जारी है, ऐसे ही 6 मजदूर गुजरात से चलकर सतना के लिए पैदल निकले है, जो कि सोमवार को बरेली पहुंचे.
गुजरात से पैदल चलकर मजदूरों का जत्था पहुंचा रायसेन, मंजिल अभी दूर - etv bharat news
गुजरात से सतना के लिए पैदल पलायन कर चुके मजदूरों का एक जत्था सोमवार को रायसेन जिले के बरेली पहुंचा, जहां समाजसेवी संस्थाओं ने इनकी मदद की.
गुजरात से पैदल पहुंचा मजदूरों का जत्था
जिले के बरेली बायपास पहुंचे ये 6 मजदूर गुजरात मंगणेश्वर से 14 अप्रैल को चले थे. इन मजदूरों की सुध किसी ने नहीं ली. भूखे-प्यासे इन मजदूरों को रास्ते में कोई भोजन करा दे तो ठीक. नहीं तो भूखे ही अपनी मंजिल सतना के लिए आगे बढ़ते रहे. 13 दिन में 700 किलोमीटर की यात्रा पैदल कर चुके ये मजदूर सोमवार को बरेली पहुंचे. हालांकि इनकी मंजिल अभी भी कोसों दूर है. वहीं जब बरेली की सामाजसेवी संस्थाओं की नजर इन मजदूरों पर पड़ी, तो, इनके भोजन की व्यवस्था की गई.