रायसेन: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा है, जिसको लेकर पूरा देश लॉकडाउन किया गया है. वहीं अगर रायसेन की बात करें तो जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 पहुंच गई है.
कोरोना से जंग : रायसेन में प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला, मास्क पहनने की अपील
कोरोना वायरस को लेकर आज जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने की अपील की है.
प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर कोरोना से बचाव की अपील की
कोरोना वायरस को लेकर आज जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने की अपील की है. फ्लैग मार्च में सिलवानी एसडीएम एलके खरे, एसडीओपी पीएन गोयल, सिलवानी तहसीलदार, सिलवानी थाना प्रभारी के साथ पुलिस मौजूद रहा.
फ्लैग मार्च आज शाम को सिलवानी नगर के प्रमुख मार्गो पर निकाला गया. मार्च के दौरान वाहनों को रोककर मास्क लगाने की समझाइश दी. साथ ही बेवजह घूमने वाले लोगों को पुलिस ने शक्ति के साथ कार्रवाई करने की बात कही है.