मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन के वार्ड नंबर-1 में तेंदुए का आतंक, वन विभाग नहीं उठा रहा कोई ठोस कदम

रायसेन के वार्ड नंबर 1 के रहवासी तेंदुए के डर से दहशत की में जी रहे हैं. जहां पिछले दो महीने से तेदुएं का आतंक है और अब तेंदुआ घर में घुसकर शिकार कर रहा है. लेकिन वन विभाग मामले को हलके में लेकर तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

terror of leopard in ward number one of Raisen
रायसेन के वार्ड नंबर-1 में तेंदुए का आतंक

By

Published : Jun 21, 2020, 12:16 PM IST

रायसेन। रायसेन के वार्ड नंबर 1 में पिछले दो महीने से तेंदुए का आतंक जारी है. तेंदुआ इन दो महीनों में करीब 7 गाय और 16 बकरियों को अपना शिकार बना चुका है. वहीं जानकारी होने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को पकड़ने पर कोई जोर नहीं दे रहे हैं.

रायसेन के रहवासी क्षेत्र वार्ड नंबर 1 नरापुरा में तेंदुए का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. अब हालात यह है कि तेंदुआ घर में घुसकर शिकार कर रहा है. तेंदुए ने टीकाराम रैकवार के घर में बंधी हुई 7 बकरियों को एक साथ अपना निशाना बनाया और एक बकरी को घसीटते हुए ले गया. पिछले दो महीने से वार्ड नंबर 1 के रहवासी दहशत में जी रहे हैं, लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं वन विभाग को इसकी जानकारी देने के बाद भी अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं.

शनिवार को भी तेंदुए द्वारा बकरियों का शिकार करने की सूचना डीएफओ को दी गई. वही 2 घंटे देरी से पहुंचे वन विभाग की टीम ने पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू की है.डिप्टी रेंजर अफजल मजहर का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था और सीसीटीवी कैमरा लगाया था. लेकिन पिंजरे में तेंदुआ नहीं आया और ना ही सीसीटीवी कैमरे में उसके फुटेज आए हैं. लेकिन तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details