मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के सहारा बनी 'टीम पहल' - Team Pahl Raisen

जिले में युवाओं की टीम 'पहल' वर्ष 2017 से जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की मदद करने में लगी हुई है. यह टीम कोरोना के संकट काल में भी लगातार लोगों की हर संभव मदद कर रही है.

Team PAHAL
टीम पहल

By

Published : May 13, 2021, 11:04 PM IST

रायसेन। जिले में युवाओं की एक टीम ने सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का सिलसिला शुरू किया है. जिसमें टीम में कार्य कर रहे लोग इस संकट काल में मजबूर और बेसहारा लोगों की मदद कर रहे है. टीम के लोगों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मशीन और सिलेंडर से लेकर तमाम जरूरी वस्तुएं जरूरतमंदों तक पहुंचाने की पहल की है.

  • 4 साल पहले शुरू की थी सेवा

टीम 'पहल' विगत 4 साल यानी वर्ष 2017 से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है. इस कोरोना संकट काल में टीम पहल लगातार लोगों की मदद कर रही है. जिसके कारण टीम के लोगों को लोगों की दुआएं भी मिल रही है. टीम पहल के द्वारा वर्ष 2017 से लगातार जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन दिया जाता रहा है. वही हर संभव मदद की जाती रही है. लेकिन इस संकट काल में टीम पहल रायसेन जिले के लिए मसीहा बनकर सामने आई है. जिसमें टीम में कार्य कर रहे युवा लगातार समाज के लोगों से जुड़कर उन तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे है.

  • कम संसाधनों में कर रहे सेवा

टीम पहल के सदस्य 3 ऑक्सीजन सिलेंडर से क्षेत्र के लोगों को इमरजेंसी में हॉस्पिटल तक भेजने का काम कर रहे है. वही एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिस को जरूरत होती है उस के घर भेज दिया जाता है. एक फोन पर टीम पहल की एम्बुलेंस बरेली नगर में हाजिर हो जाती है. टीम पहल धीरे-धीरे अपने संसाधन बढ़ाने की तैयारी में जुटी हुई है. टीम का कहना है जरूरतमंद लोगों की जिस तरह से मदद होगी कि जाएगी. टीम के सदस्य दूर-दूर तक जाकर ब्लड डोनेट भी करते हैं.

शहर को संक्रमण मुक्त बनाने में जुटे युवा, PPE किट पहनकर रहे सेनेटाइज

  • पिछले वर्ष भी की थी सेवा

टीम पहल लावारिस शव का अंतिम संस्कार करने में पीछे नहीं हट रही. टीम के आश्रम में वृद्ध लोग भी रहते हैं, जिनकी सारी वयवस्था टीम पहल ही करती है. कोरोना काल में राशन सहित खाना भी जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है. पिछले वर्ष के कोरोना काल की बात करे तो एक हजार परिवार को राशन, 2 हजार लोगों को भोजन, 100 मजदूरों को अपने साधनों से दूर-दूर तक घर पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details