रायसेन। जिले में युवाओं की एक टीम ने सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का सिलसिला शुरू किया है. जिसमें टीम में कार्य कर रहे लोग इस संकट काल में मजबूर और बेसहारा लोगों की मदद कर रहे है. टीम के लोगों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मशीन और सिलेंडर से लेकर तमाम जरूरी वस्तुएं जरूरतमंदों तक पहुंचाने की पहल की है.
- 4 साल पहले शुरू की थी सेवा
टीम 'पहल' विगत 4 साल यानी वर्ष 2017 से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है. इस कोरोना संकट काल में टीम पहल लगातार लोगों की मदद कर रही है. जिसके कारण टीम के लोगों को लोगों की दुआएं भी मिल रही है. टीम पहल के द्वारा वर्ष 2017 से लगातार जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन दिया जाता रहा है. वही हर संभव मदद की जाती रही है. लेकिन इस संकट काल में टीम पहल रायसेन जिले के लिए मसीहा बनकर सामने आई है. जिसमें टीम में कार्य कर रहे युवा लगातार समाज के लोगों से जुड़कर उन तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे है.
- कम संसाधनों में कर रहे सेवा