रायसेन। अपनी मांगें पूरी नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वचन पत्र में किया गया वादा पूरा नहीं होने से शिक्षकों में रोष है. बुधवार को प्रदेश भर में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया है. शहर में भी प्रदर्शन के बाद अध्यापकों ने ज्ञापन सौंपकर कमलनाथ सरकार को वो वादा याद दिलाया जो कांग्रेस ने चुनाव के दौरान उनसे किया था.
कमलनाथ सरकार को ये वादा याद दिलाने सड़क पर उतरे शिक्षक, कहा- 'अब क्यों किया जा रहा दरकिनार'
कांग्रेस द्वारा वचन पत्र में किए गए वादे के पूरा नहीं होने से शिक्षकों में रोष है. शहर में भी प्रदर्शन के बाद अध्यापकों ने ज्ञापन सौंपकर कमलनाथ सरकार को वो वादा याद दिलाया, जो कांग्रेस ने चुनाव के दौरान उनसे किया था.
शिक्षकों ने आरोप लगाया कि वे करीब 24 सालों से शोषित और पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि 4 लाख शिक्षकों को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान न्याय दिलाने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनते ही कमलनाथ सरकार अपने वादे से मुकर गई. इससे नाराज शिक्षक सड़क पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार बने करीब 8 माह का वक्त बीत चुका है, इसके बावजदू उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया.
शिक्षकों ने बताया कि उन्हें तीन महीन के भीतर ही स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों के समान सुविधाएं देने की बात की गई थी, जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है. राज्य शिक्षक संघ का आरोप है कि वेतन भत्ता, पेंशन, बीमा, यात्रा भत्ता जैसी तमाम सुविधाओं का वादा भी किया गया था, लेकिन सरकार बनते ही इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.