रायसेन।भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय स्कूल सालेगढ़ के शिक्षक नीरज सक्सेना को केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. इसको लेकर इस्पात मंत्रालय ने एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई है. जिसे सोशल मीडिया पर मंत्रालय द्वारा डाला गया है. दरअसल शिक्षक नीरज सक्सेना ने संकुल केंद्र ईटखेड़ी से बच्चों की किताबें लेकर पांच किलोमीटर दूर प्राथमिक शाला सालेगढ़ बैलगाड़ी से पहुंचे थे. बच्चों की पढ़ाई के प्रति इस शिक्षक के कार्य की लोगों ने भी खूब तारीफ की थी.
शिक्षक नीरज सक्सेना को केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर, बैलगाड़ी से स्कूल तक पहुंचाई थी किताबें
रायसेन जिले के सालेगढ़ गांव के शासकीय स्कूल के शिक्षक नीरज सक्सेना अपने अनूठे प्रयास से देश के लिए नजीर बन गए. अनलॉक के दौरान बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए स्कूल से पांच किलोमीटर तक बैलगाड़ी से किताबें पहुंचाने पर इस्पात मंत्रालय ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
शिक्षक नीरज सक्सेना बने ब्रांड एम्बेसडर
ये भी पढ़ें:बैलगाड़ी से किताबें लेकर पहुंचा शिक्षक, ताकि बच्चे पढ़ सकें
शिक्षक ने शासकीय स्कूल को प्राइवेट स्कूल से अच्छा मॉडल बनाकर तैयार किया है. बच्चों की जानकारी के लिए कई पेड़ों में तख्तियां लगाई गई हैं, जिनमें कई जानकारी लिखी गई हैं. शिक्षक ने स्कूल के आस-पास पेड़ पौधे लगाए हैं. शिक्षक नीरज श्रीवास्तव की रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित आयुक्त लोक शिक्षण लोकेश जाटव भी तारीफ कर रहे हैं.