रायसेन। पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा. यह जिले के लिए गौरव की बात है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए कई कुशल कार्य किए है. इसके अलावा थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू सहित आरक्षक राजेश राजपूत और आरक्षक पुष्पेंद्र रावत को जीवन रक्षक पदक से सम्मनित किया जायेगा.
पुलिस अधीक्षक को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया जायेगा सम्मानित - राष्ट्रपति पुलिस पदक
रायसेन जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला को राष्ट्रपति पुलिस पदक सहित निरीक्षक और दो आरक्षकों को जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया जायेगा.
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला
कोतवाली थाना अंतर्गत वर्ष 2019 में रीछन नदी पर यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी. इस विषम परिस्थिति में 28 लोगों को सही सलामत बचाया गया, जिसकी वजह अब पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी सहित दो आरक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं बता दें कि, यह सभी पुरस्कार 15 अगस्त 2021 को प्रदाय किए जाएंगे.