बालाघाट। शहर में शासकीय पोस्ट मैट्रिक छात्रावास गोंगलई में रहकर पीजी कालेज में पढ़ाई करने वाले छात्र की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है. फिलहाल छात्र ने किन परिस्थितियों में जहर खाया है. अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. बरहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में छात्र ने खाया जहर, मामले की जांच में जुटी पुलिस - बालाघाट न्यूज
शासकीय पोस्ट मैट्रिक छात्रावास गोंगलई में रहकर पीजी कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
छात्रावास में छात्र ने खाया जहर
बता दें कि छात्रावास में रहने वाले छात्र ने 7 जनवरी को देर रात्रि अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया था. छात्र की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने के बाद 8 जनवरी को नागपुर रेफर किया गया था.
लेकिन नागपुर ले जाने के दौरान ही रास्ते में छात्र ने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.