रायसेन।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है तो वही रायसेन के सिलवानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पांच तक पहुंच गया है. सिलवानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टोर कीपर कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सांई खेड़ा गांव को सेनिटाइज करने की कार्रवाई की. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमित स्टोर कीपर सांई खेड़ा का रहने वाला है. इसलिए प्रशासन ने सांई खेड़ा गांव में मरीज का घर सहित उसके आसपास के घरों, सड़क और सार्वजनिक जगहों को सेनिटाइज किया है. स्टोर कीपर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए ग्राम पंचायत सचिव गजेंद्र सिंह ने सभी ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने की अपील की है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही लोगों से तीन दिन बाजार बंद रखने के लिए कहा गया है.