मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज मिलने के बाद गांव को किया गया सेनिटाइज, प्रशासन अलर्ट - सांई खेड़ा गांव में कोरोना संक्रमण

रायसेन के सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर में काम करने वाला स्टोर कीपर कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद कोरोना मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

The person sanitizing the shop
दुकान को सेनिटाइज करता व्यक्ति

By

Published : Jun 14, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 8:12 PM IST

रायसेन।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है तो वही रायसेन के सिलवानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पांच तक पहुंच गया है. सिलवानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टोर कीपर कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सांई खेड़ा गांव को सेनिटाइज करने की कार्रवाई की. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमित स्टोर कीपर सांई खेड़ा का रहने वाला है. इसलिए प्रशासन ने सांई खेड़ा गांव में मरीज का घर सहित उसके आसपास के घरों, सड़क और सार्वजनिक जगहों को सेनिटाइज किया है. स्टोर कीपर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

कोरोना मरीज मिलने के बाद गांव सेनिटाइज

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए ग्राम पंचायत सचिव गजेंद्र सिंह ने सभी ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने की अपील की है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही लोगों से तीन दिन बाजार बंद रखने के लिए कहा गया है.

क्षेत्र को सेनिटाइज करने का दृश्य

कोरोना की रायसेन में दस्तक

रायसेन में शानिवर तक कोरोना मरीजों के मामले 83 तक पहुंच गए थे. जिसमें तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जबकि 65 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिसमें अकेले रायसेन के सिलवानी में 5 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. सिलवानी प्रशासन कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना नहीं चाहता है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details