मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

औरंगाबाद से मध्यप्रदेश के 1 हजार 223 श्रमिकों को लेकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - रायसेन कलेक्टर

प्रदेश के 1 हजार 223 श्रमिकों को लेकर आज रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज स्टेशन पहुंची स्पेशल ट्रेन. यह 1 हजार 223 श्रमिक मध्यप्रदेश के 24 जिलों के निवासी हैं. प्रशासन के द्वारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

Special train carrying 1223 workers from Aurangabad reached Raisen
औरंगाबाद से मध्यप्रदेश के 1223 श्रमिकों को लेकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 8, 2020, 4:33 PM IST

रायसेन।औरगांबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश के 1 हजार 223 श्रमिकों को लेकर आज रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज पहुंची. ये 1 हजार 223 श्रमिक मध्यप्रदेश के 24 जिलों के निवासी हैं. श्रमिकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस, प्रशसन तथा चिकित्सकों के दल को स्टेशन पर पहले से ही तैनात कर दिया गया था. श्रमिकों को चाय नाश्ता दिया गया तथा सभी को दोपहर के भोजन के लिए पैकेट्स देकर रवाना किया गया.

श्रमिकों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

इसके साथ ही 9 चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. एक श्रमिक गंभीर रूप से बीमार था जो ग्राम बैहट तिल ग्वालियर का है, उसे तत्काल हमीदिया भोपाल रेफर किया गया. इन श्रमिकों को विभिन्न प्रकार के वाहनों से उनके गंतत्व की ओर रवाना किया गया. आने वाली इस ट्रेन में रायसेन जिले का एक श्रमिक भी शामिल है. प्रशासन ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि हमारे श्रमिकों को किसी भी बात की परेशानी ना हो.

प्रशासन का कहना है कि सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको नास्ता और भोजन कराया गया, जिसके बाद उन्हें बसों के माध्यम से घरों के लिए रवाना कर दिया गया. साथ ही एक मजदूर का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से उसे भोपाल हमीदिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details