रायसेन।ग्राम पंचायत अंबाडी में सरपंच थानसिंह मीणा की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन हुआ. ग्रामसभा में ग्राम विकास की योजनाओं को लेकर प्रस्ताव लिए गए. जनपद पंचायत सांची के मनरेगा एपीओ प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि, ग्रामसभा की विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें गांव के लिए एक्शन प्लान बनाते हुए विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा के बाद प्रस्ताव लिए गए.
सांची ब्लॉक की 77 पंचायतों में हुई विशेष ग्रामसभा, गांव के विकास के लिए मंगाए गए प्रस्ताव - Gram Panchayat Ambadi Raisen
सांची ब्लॉक की 77 पंचायतों में गुरुवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, इसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंबाडी में सरपंच थानसिंह मीणा की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन हुआ, जिसमें जनपद पंचायत सांची के मनरेगा एपीओ प्रवीण त्रिपाठी भी शामिल हुए.
प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि, ग्राम सभा का मूल उद्देश्य है कि, गांव के लिए क्या-क्या कार्य करना है, उसको प्लान में लेना. उन्होंने कहा कि, 15वें वित्त आयोग के पैसे का 50% जल संवर्धन के कार्यों के लिए खर्च करना है. इसके लिए तालाब बनाना और कुएं के कामों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कराकर किया जाएगा. ग्रामीणों को मिलने वाली हर योजना का फायदा उन्हें दिलाया जाएगा.
बैठक में ग्रामीण विकास के संबंध में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले, इसके लिए सामूहिक उत्तरदायित्व के भाव के साथ कार्य करने पर जोर दिया गया. इस अवसर पर ग्राम पंचायत के लोग भी मौजूद थे. इसमें कई तरह के प्रस्ताव लिए गए. बता दें कि, सांची ब्लॉक की 77 पंचायतों में गुरुवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्राम विकास के लिए प्रस्ताव लिए गए.