रायसेन। दिनों-दिन बढ़ते कोरोना वायरस के चलते पुलिस अधीक्षक ने शहर के कुछ हिस्सों का दौरा किया. साथ ही संक्रमण से बचने के लिए सख्ती से सभी नियमों के पालन के निर्देश दिये. जिले के सिलवानी में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने और शहर में सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क लगाने का कड़ाई से पालन कराए जाने के उद्देश्य से रायसेन पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने चिह्नित किए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों का मंगलवार को निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान सभी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने के निर्देश भी दिए.
एसपी ने कंटेनमेंट एरिया का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश - रायसेन कोरोना संक्रमण
रायसेन में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने शहर के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान सभी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने के निर्देश भी दिए.
सिलवानी थाना के अंतर्गत आने वाले कंटेनमेंट जोन सिलवानी बुधवारा बाजार, वार्ड 14 मेन रोड में बैरिकेडिंग और फ्लैक्स के माध्यम से आगमन और निर्गम प्वाइंट को बंद किया गया है. ग्राम साईंखेड़ा में तैनात सभी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने पीपीई किट भी दी है. साथ ही ग्राम चौकीदारों को निर्देश दिया गया है कि अपने गांव में सभी पर नजर रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने को लेकर सभी को सावधान होना चाहिए, लापरवाही बरतने वाले लोगों को हिदायत देते रहें और नहीं मानने पर थाने में सूचना देने की बात कही है.
बता दें कि कोरोना वायरस ने देश भर में हाहाकार मचा दिया है. लगातार संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. इसी कड़ी में रायसेन में एक बार फिर 13 जून यानि शनिवार देर रात सिलवानी के स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.