रायसेन। कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लॉकडाउन 50 दिन से ज्यादा हो जाने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं रायसेन में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान प्रशानिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसपी मोनिका शुक्ला ने उदयपुरा का भ्रमण किया और दुकानदारों के साथ ही आम जनता को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए.
SP मोनिका शुक्ला ने किया शहर का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसपी मोनिका शुक्ला ने उदयपुरा का दौरा किया, जहां उन्होंने दुकानदारों सहित लोगों को अहम निर्देश दिए.
SP मोनिका शुक्ला का दौरा
इस निरीक्षण की समीक्षा के दौरान एसपी ने कहा कि नगर में दुकानदार और ग्राहक मास्क पहनते हुए नजर आए. व्यवस्था ठीक-ठाक है. कुछ दुकानदारों ने सामान बाहर रखा है, उन सभी को निर्देशित किया गया है कि वे अपना सामान दुकानों के अंदर ही रखे. कोरोना संक्रमण के बचाव के सभी प्रयास किए जाए. मास्क पहने के लिए अनिवार्य किया गया है. सेनिटाइजर से बार-बार हाथ साफ करते रहे. घर जाकर भी एक बार फिर हाथ साबुन से धोएं, ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके.