मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के लिए आवेदन करने पहुंचे लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - 432 पदों की भर्ती

जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अस्थाई भर्ती कर रहा है, वहीं नौकरी के लिए आवेदन करने पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाते दिखे.

Violation of social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Jun 10, 2020, 10:32 PM IST

रायसेन।देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं रायसेन में भी कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग रिक्त पदों पर भर्ती कर रहा है, नौकरी के लिए आवेदन देने पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे, साथ ही ज्यादातर लोग बिना मास्क लगाए ही गए थे.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

रायसेन जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने 432 पदों के लिए भर्ती निकाला है, जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर के बाहर डॉक्टर, कंपाउंडर, नर्स के लिए उम्मीदवारों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का सीधे तौर पर धज्जियां उड़ाते दिखे, जबकि अधिकांश लोग बिना मास्क पहने पहुंचे थे. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद ये भर्ती की जा रही है, जोकि अधिकतम 3 महीनों के लिए होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details