रायसेन।प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं कई मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं. इसी कड़ी में रायसेन जिले के कोविड केयर सेंटर से छह पुलिसकर्मी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस दौरान रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने कोरोना से जंग जीतने वाले छह पुलिसकर्मियों का ताली बजाकर अभिवादन किया.
छह पुलिसकर्मियों ने जीती कोरोना से जंग, एसपी ने ताली बजाकर किया अभिवादन
रायसेन जिले के कोविड केयर सेंटर से छह पुलिसकर्मी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस दौरान रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने कोरोना से जंग जीतने वाले छह पुलिसकर्मियों का ताली बजाकर अभिवादन किया.
6 पुलिसकर्मी डिस्चार्ज
सिलवानी मंडीदीप के पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए थे. जिससे कोरोना का संक्रमण न फैले. पुलिस का काम ऐसा होता है कि उन्हें भीड़ वाले इलाकों में जाकर चेकिंग करना होता है, इसी वजह से पुलिसकर्मियों में संक्रमण का खतरा अधिक रहता है. पुलिसकर्मियों को पूरी तरीके से सावधानी और नियमों का पालन किए जाने के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं.