मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं बना पुल तो दो भागों में बंटी जाएगी सिलवानी - bhopal road closed

रायसेन जिले के सिलवानी में मुख्य मार्ग में बन रहे बड़े पुल का निर्माण अभी तक नहीं हो सका है. जिसके चलते सिलवानी दो भागों में बंट जाएगा. इसके साथ ही पुल का निर्माण ना होने से भोपाल जाने का रास्ता भी बंद हो जाएगा.

If the bridge is not built, it will be divided into two parts
नहीं बना पुल तो दो भागों में बंट जायेगी सिलवानी

By

Published : May 7, 2020, 2:08 PM IST

Updated : May 8, 2020, 9:49 AM IST

रायसेन।जिले के सिलवानी में मुख्य मार्ग में पुल का निर्माण नहीं हो सका है. जिसके चलते सिलवानी दो भागों में बंट जाएगा. जिसमें एक तरफ पूरी अफसर कॉलोनी वहीं दूसरी तरफ शहर होगा. इसके साथ ही पुल का निर्माण ना होने से भोपाल जाने का रास्ता भी बंद हो जाएगा.

नहीं बना पुल तो दो भागों में बंटी जाएगी सिलवानी

दरअसल, स्टेट हाईवे- 44 पर स्टेट बैंक के पास मुख्य मार्ग पर नए पुल का निर्माण MPRTC निर्माण एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. जिसकी गति काफी धीमी है. जिसके चलते पुल का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है. वहीं शहर की तरफ जाने के लिए जो डायवर्ट मार्ग बनाया गया है. वो भी बरसात में तेज गति से बहने वाले नदी के कारण बह सकता है. जिसकी वजह से शहर के सभी कार्यालय पुल के उस तरफ हो जाएंगे. जो कि लोगों की पहुंच से दूर हो जाएंगे. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

वहीं इस मामले में निर्माण एजेंसी के एजीएम पवन अरोड़ा का कहना है कि, निर्माण किन्हीं कारणों से एजेंसी का भुगतान रोक दिया गया था. जिसके कारण निर्माण कार्य में देरी हो गई. लेकिन अब काम शुरू कर दिया गया है. जिससे समय सीमा काम पूरा किया जाएगा. बता दें कि बड़े पुल के नाम से जाने वाले इस पुल को 5 करोड़ की लागत से बनना है. लेकिन निर्माण कार्य की गति को देखते हुए यही लगता है कि निर्माण कार्य बरसात के पहले पूरा होना असंभव है.

Last Updated : May 8, 2020, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details