रायसेन। लगातार हो रही बारिश से तेदोंनी नदी के पुल पर पांच फीट पानी ऊपर आ जाने की वजह से सिलवानी-उदयपुरा स्टेट हाईवे बंद हो गया है, वहीं शहर में जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और दोपहर से सिलवानी का उदयपुरा से सड़क संपर्क टूट गया है.
सिलवानी-उदयपुरा स्टेट हाईवे पर थमे पहिये, जिले में दर्ज हुई 63 इंच बारिश - तेदोंनी नदी
लगातार हो रही भारी बारिश से रायसेन जिले से गुजरने वाले स्टेट हाईवे 44 पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है.
![सिलवानी-उदयपुरा स्टेट हाईवे पर थमे पहिये, जिले में दर्ज हुई 63 इंच बारिश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4377948-thumbnail-3x2-img.jpg)
भारी बारिश से थमे वाहनों के पहिये
भारी बारिश से थमे वाहनों के पहिये
बीती रात से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. रविवार की सुबह आठ बजे तक जिले में 63 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. बारिश ने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, फसलों को बहुत नुकसान हुआ है.
स्टेट हाईवे 44 पर बारिश की वजह से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है, हालांकि प्रशासन ने लोगों से उफनती हुई नदी पार न करने की अपील की है.