रायसेन। सिलवानी पुलिस ने कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने वाले 8 डंपरों पर कार्रवाई की है. हालांकि डंपर में रेत भरा था, जबकि शाम छह बजे के बाद डंपर का प्रवेश वर्जित रहता है, बावजूद इसके ये डंपर रेत का परिवहन कर रहे थे, जिसके चलते पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की है. शाम छह बजे के बाद से रेत खनन व परिवहन पूर्णतया प्रतिबंधित है.
शाम छह बजे के बाद रेत परिवहन कर रहे 8 डंपर को पुलिस ने किया जब्त - Silvani police
रायसेन जिले की सिलवानी पुलिस ने शाम छह बजे के बाद खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है, साथ ही रेत परिवहन करते 8 डंपर भी जब्त किया है.
अवैध खनन करते 8 डंपर जब्त
पुलिसिया कार्रवाई की सूचना मिलते ही खनन कर रहे लोग और डंपर चालक मौके से फरार हो गए, जबकि चिचोली क्षेत्र से पुलिस ने दो स्थानों से 8 डंपर जब्त किया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जिले में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
Last Updated : Nov 25, 2019, 1:38 PM IST