रायसेन।सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने हर साल की तरह इस साल भी नर्मदा घाट पर अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान नर्मदा घाट पर कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके तहत नर्मदा जल से शिवाभिषेक के बाद गौ माता की पूजा की गई. साथ ही कन्या भोजन और भंडारे का भी आयोजन किया गया.
यूं तो कई धार्मिक आयोजनों के मौके पर नर्मदा तट पर मेला लगा रहता है. लेकिन सोमवार को भी विधायक के जन्मदिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं का सुबह से बोरास पहुंचना शुरू हो गया था.