रायसेन। दिग्विजय सिंह के राज में जनता के हाथ में डिब्बी थी और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को जनरेटर थमा दिया है, जहां सभा करने जा रहे है जनरेटर साथ ले जा रहे है. यह कहना है मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का. शिवराज सिंह ने रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में जिले के बेगमगंज और देहगांव चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
दिग्गी ने जनता के हाथों में थमाई थी डिब्बी, कमलनाथ ने थमा दिया जनरेटर - शिवराज सिंह चौहान - दिग्विजय सिंह,कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह और सीएम कमलनाथ पर हमला बोला है. दिग्गी ने जनता के हाथों में थमाई थी डिब्बी, कमलनाथ ने जनरेटर थमा दिया है.
प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह के राज में जनता डिब्बी जलाती थी. लोग नारे लगाते थे. जब तक रहेंगे दिग्गी जलती रहेगी डिब्बी. वहीं सीएम कमलनाथ के शासन में उन्होंने दिग्विजय सिंह को जनरेटर थमा दिया. जहां भी सभा करने जा रहे है जनरेटर साथ लेकर जा रहे है.
साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश छोड़ कहीं नहीं जाऊंगा यही रहकर कमलनाथ सरकार की छाती पर मूंग दलूंगा और आपकी लड़ाई लडूंगा क्योंकि टाइगर अभी जिंदा है. उनका कहना है कि कमलनाथ की सरकार में किसान दुखी है. मैं प्रदेशभर में दौरे कर रहा हूं किसान आकर अपना दुखड़ा सुनाते है. साथ ही शिवराज ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्ज माफी को लेकर झूठ बोल रही है.