मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने सांची को दी 292.28 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला

28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सीएम शिवराज ने मंगलवार को रायसेन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सांची में करीब 292.28 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसके बाद सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर खूब बरसे. पढ़िए पूरी खबर...

shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Sep 16, 2020, 12:06 AM IST

रायसेन। सांची सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले सीएम शिवराज ने रायसेन को करीब 292.28 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है. जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस को किसान विरोध पार्टी बताया. शिवराज सिंह के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शिकरत करने पहुंची थीं.

मध्यप्रदेश में फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने और कोरोना संक्रमण फैलने के लिए शिवराज सिंह ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे 18 सितंबर को दिन में12 बजे 20 लाख किसानों के खाते में 4600 करोड़ रूपए की फसल बीमा राशि डालेंगे.

सीएम शिवराज ने सांची को दी 292.28 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मीडिया के चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पिछली सरकार ने फसल बीमा की किस्त ही नहीं भरी थी. हमने दोनों किस्त भरकर पहले 3000 करोड़ रूपए दिए और अब 4600 करोड़ रूपए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों की सरकार है. रायसेन सहित प्रदेश में गरीब की थाली, कभी न रहे खाली की अवधारणा के साथ 16 सितंबर को रायसेन जिले के 76 हजार और प्रदेश के 37 लाख गरीबों को एक रूपए किलो राशन उपलब्ध कराया जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब रायसेन भी किसी जिले से पीछे नहीं रहेगा. रायसेन में इंजीनियरिंग कॉलेज, पशु चिकित्सा में डिप्लोमा जैसे संस्थान तो खुलेंगे ही साथ ही गैरतगंज में स्टेडियम भी बनेगा. पुरानी सरकार ने संबल, महिला सशक्तिकरण और विद्यार्थियों के कल्याण की जितनी योजनाएं बंद की थीं उन्हें फिर से उन्हें शुरू कर दिया गया है. अब गरीबों को विपत्ति के समय संबल योजना से मदद मिलेगी, जबकि होनहार विद्यार्थियों को पहले जैसे लैपटॉप भी मिलेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 70 लाख रूपए से अधिक राशि से लाभान्वित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details