रायसेन। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा बताया. जबकि इशारों-इशारों में सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए उन्हें फूफा बोल दिया.
दरअसल, शिवराज सिंह चौहान मण्डीदीप में हुए विदिशा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ पर जमकर चुटकी ली. शिवराज सिंह ने कहा कि 'राहुल गांधी सबसे बड़े झूठे हैं. 2जी, 3जी और कोयला घोटाला सहित अब जीजा जी घोटाला भी हुआ है'.
शिवराज सिंह चौहान ने साधा कांग्रेस पर निशाना मुर्गी भी गई अंडा भी
शिवराज सिंह ने कहानी के माध्यम से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'एक मुर्गी रोज एक सोने का अंडा देती थी. किसी ने सलाह दी कि मुर्गी को काट दो तो सारे अंडे मिल जाएंगे. जिसके बाद उठाया चाकू और काट दिया. अब मुर्गी भी गई और अंडा भी'. कुछ ऐसी ही हाल कांग्रेस पार्टी का भी है.
कमलनाथ हैं 'फूफा'
शिवराज सिंह चौहान ने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री कमलनाथ को फूफा कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि फूफा क्या जाने ओला-पाला क्योंकि अब तो प्रदेश में गुंडे और बदमाशों का राज्य आ गया है.
पूर्व सीएम ने कहा कि जबतक उनकी सांस चलेगी वे मध्यप्रदेश की जनता को न्याय दिलाने के लिये लड़ते रहेंगे. सम्मेलन में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को लोकसभा में भारी बहुमत से जिताने का संकल्प दिलाया और बूथ स्तर तक तैयारियां करने को कहा. शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में 50-50 सभाएं करने की सलाह भी दी.