मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 अस्पताल के वाहन चालक ने एसडीओपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-डंडों से की पिटाई - रायसेन

रायसेन जिले की बरेली तहसील में कोविड-19 सिविल अस्पताल के वाहन चालक ने एसडीओपी पर मारपीट का आरोप लगाया है.

sdop-beaten-driver-of-covid-19-hospital-in-raisen
वाहन चालक ने एसडीओपी पर लगाया मारपीट का आरोप

By

Published : Apr 12, 2020, 11:43 AM IST

रायसेन। जिले की बरेली तहसील में कोविड-19 सिविल अस्पताल की कार चलाने वाले ड्राइवर ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. अरुण प्रजापित का कहना है कि बार-बार पहचान बताने के बाद भी एसडीओपी अशोक घनघोरिया नहीं रुके और उसे पीटते रहे. वाहन चालक का मेडिकल चैकअप कराया गया है. वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी मोनिका सिंह से की है.

वाहन चालक ने एसडीओपी पर लगाया मारपीट का आरोप

वाहन चालक अरुण प्रजापति के मुताबिक वह बरेली में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से अकेला लौट रहा था, तभी पिपरिया नाके पर SDOP और SDM दोनों बैठे थे. वहीं उसकी गाड़ी रोकी और एसडीओपी ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी. जबकि उसके वाहन पर CBMO ओर कोविड-19 के पास लगे हुए हैं.

घटना के बाद इमरजेंसी सेवा में लगे दो वाहनों के चालकों ने काम करने से मना कर दिया है. फिलहाल मामला एसपी के पास है. जांच के बाद ही घटना का पूरा खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details