सिलवानी। कलेक्टर के निर्देश पर मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज सिलवानी में एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने संयुक्त कार्रवाई की.
मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त प्रशासन,खाद्य उत्पादों पर एसडीएम की कार्रवाई - सिलवानी मिस ब्रांडेड तेल पर कार्रवाई
रायसेन के सिलवानी में एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने संयुक्त कार्रवाई की.
एसडीएम की कार्रवाई
सिलवानी एसडीएम संघमित्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग 3 लाख कीमत के 3000 लीटर आकृति ब्रांड के खाद्य तेल पाए जाने पर जब्त किया. निरीक्षण में पाया गया कि पैकेजिंग में मानकों का पालन नहीं किया गया. न ही पैकेजिंग के पूर्व तेल की टेस्टिंग करवाई गई. अन्य ब्रांड श्रुति, संयम के तेल की सैंपलिंग की गई. तीन लाख कीमत का मिस ब्रांडेड खाद्य तेल पाये जाने पर दूकान सील की.मौके पर राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवम् पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही.